in

एड्स दिवस को लेकर शिमला में बैठक, होंगे कई कार्यक्रम

शिमला ( प्रे.वि )
निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ अजय कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में 01 दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे विश्व एडस दिवस के सन्दर्भ में अधिकारियों की बैठक ली इस अवसर पर उन्होंने विश्व एड्स दिवस के आयोजन पर अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया और उनके सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विभिन्न विभागों को समन्वय स्थापित करने का आहवान किया, ताकि इस दिवस को सुचारू रूप से मनाया जा सके। डाॅ0 गुप्ता ने बताया कि शिमला शहर के स्कूलों, महाविद्यालयों व रंगमंच के विद्यार्थी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और एडस सम्बन्धित जागरूकता संदेश स्किट, समूहगान व लोक नृत्य के माध्यम से प्रदान करेंगे। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 आर0के0 दरोच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र चैहान, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के अध्यापकगण भी उपस्थित थे।

देश की उन्नति के लिए संवैधानिक कर्तव्यों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता-बंडारू

बरोटीवाला में जागरूकता शिविर का आयोजन