in

अनुराग ने नहीं छोड़ी झूठ बोलने की परंपरा -अभिषेक

हमीरपुर ( प्रे.वि )
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा है कि अनुराग ठाकुर ने संसद में भी झूठ बोलकर अपनी परंपरा नहीं तोड़ी है। अब झूठ बोलना उनकी आदतों में शुमार हो गया है। पहले भी देश की सर्वोच्च न्यायपालिका के समक्ष झूठ बोलकर अनुराग ठाकुर हिमाचल की किरकिरी करवा चुका हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार से बैंकों को कर्ज से डूबोने वाले कम से कम 50 मुख्य डिफाल्टरों के नाम पूछे थे । लेकिन सरकार की ओर से अनुराग ठाकुर ने फिर टोपी घुमाते हुए जबाव दिया कि डिफाल्टरों के नाम ऑनलाइन सार्वजनिक किए गए हैं जबकि वहां कर्ज से डूबे बैंकों के नाम है, न कि डूबोने वालों के नाम। उन्होंने सवाल किया कि सरकार के ये कौन चहेते डिफाल्टर हैं जिनके नाम बताने में भी सरकार को डर लग रहा है तथा झूठ पर झूठ बोल रही है। सरकार बताए कि ऐसे लोगों को सरकार सरंक्षण क्यों दे रही है। उन्होंने कहा कि अहंकार में डूबी केंद्र सरकार व उनके मंत्री बहुत बड़े भुलावे में है जोकि अब भी यही सोच रही है कि जनता उनके झूठ व छलावे में आ जाएंगे, लेकिन अब जनता सच जान गई है।

वाहन चालक भी बरतें कोरोना के प्रति सावधानी

बस आपरेटरों सहित यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया