in

आयुर्वेद शिविर में जांचा 106 लोगों का स्वास्थ्य

( रोटरी क्लब पांवटा द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को वाटर कूलर डोनेट किया गया, अध्यक्ष अनिल सैनी सचिव राकेश रहल,
एनपीएस सहोता, हिमांशु भाटिया, एसएमओ डॉ. संजीव सहगल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कमाल पाशा, डॉ केएल भगत, फार्मासिस्ट सुरेश चौधरी, सतीश विशिष्ठ, मेट्रन बिन्दु रानी, लेब टेक्नीशियन महेन्द्र सिंह आदि उपास्थित थे )

मंडी ( प्रेेवि )
आयुर्वेद विभाग मंडी ने वीरवार को मंडी बस अड्डे में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। नशा निवारण अभियान के तहत बस अड्डा भवन के प्रथम तल पर प्रातः साढ़े नौ बजे शुरू हुए इस शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला दंडाधिकरी श्रवण मांटा ने किया। चिकित्सा शिविर में दिनभर में 106 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाई व मुफ्त दवाएं प्राप्त कीं। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जमीर खान चन्देल ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा शिविर में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त दवाओं देने के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभावों को लेकर काउंसलिंग भी की गई। शिविर में जिला समन्वयक डॉ. सचिन, एएमओ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरीश मल्होत्रा, सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता सेनानी हिरदा राम की जयंती पर कृतज्ञ मंडीवासियों का नमन

टुटू सब्जी मण्डी के निर्माण कार्य में लाई जाएगी तेजी-मुख्यमंत्री