in

बात करने का समय खत्म हो चुका है, वक्त है कि दुनिया अब काम करेः मोदी

नई दिल्ली ( प्रे.वि )
अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी इवेंट में एक शानदारी कूटनीतिक पारी खेलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी यूएन हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। यहां पर वो क्लाइमेट चेंज पर समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण के तहत न्यूयर्क में हैं। पीएम मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा और क्लाइमेट चेंज पर एक सत्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का सम्बोधन शुरू हो चुका है।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम यहां पर एक रोडमैप के साथ आए हैं। बात करने का समय खत्म हो चुका है, वक्त है कि दुनिया अब काम करे। पीएम ने आगे कहा कि यूएन की इस इमारत में हम भारत द्वारा लगाए गए सोलर पैनल्स का उद्घाटन करेंगे। इस साल भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए आंदोलन शुरू किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमलोगों ने जल संरक्षण के लिए ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की है। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर भी काम किया है। अगले कुछ सालों मे भारत जल संरक्षण के कामों पर 50 मिलियन डॉलर खर्च करेगा। पीएम मोदी के न्यूयर्क पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र में क्लाइमेट ऐक्शन समिट में सत्र शुरू हो चुका है, यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी मौजूद हैं। दुनियाभर के 60 देश इस समिट में अपनी बात रखेंगे। पीएम मोदी यहां के क्लाइमेट चेंज ऐंड लीडर्स डायलग और ‘स्ट्रैटिजिक रेस्पन्स टू टेररिस्ट ऐंड वयलेंट एक्स्ट्रीमिस्ट नैरेटिव्स’ में हिस्सा लेंगे।

जूनियर पर्यावरण इंजीनियर भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

कार्निवल से शुरू होगा छोटी काशी महोत्सव