in

वाह भई वाह! फलफूल रहा है भ्रष्टाचार

पांवटा ( चौहान )-
नगरपालिका ने शहर की सफाई करने वाले ठेकेदार का ठेका समाप्त कर दिया। बताया जा रहा है की हाल ही में वायरल हुए रिश्वतखोरी के कथित विडियो बनवाने मे ठेकेदार की अहम भुमिका रही थी इस विडियो में पालिका के एक पदाधिकारी को ठेकेदार से कथित घुसखोरी करते दिखाया गया था जिसके बाद पांवटा शहर में कोहराम मच गया था। यह मामला भाजपा हाईकमान तक पंहुचा था,चूंकि भाजपा ने बीता विधानसभा चुनाव भ्रष्टाचार मिटाने और पारदर्शिता लाने के नाम पर लड़ा था। उसके बाद ही नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे एक पदाधिकारी को तो विडियो मे घूस लेते साफ साफ दिखाया गया था. इस प्रकरण के बाद नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी चली गई थी। विडियो सामने आने के बाद दोनो पदाधिकारीयों ने अपने पद से रिजाईन कर दिया था। बाद में पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने पत्रकार वार्ता मे कहा था कि वह इसकी विजिलेंस जांच करवाऐगे हालांकि एक महिना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई जांच नही हुई है। इससे पहले नगर पालिका ने अपनी खुन्नस निकालते हुए उस ठेकेदार को ही बाहर का दरवाजा दिखा दिया जिसके माध्यम से रिश्वतखोरी का विडियो शूट हुआ था। नगरपालिका के ईओ ने इस बारे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अधिकारियो को अपमानित करना कहाँ तक उचित ?

मण्डी के पड्डल मैदान में 19 जनवरी को आर्मी की लिखित परीक्षा