in

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन नतीजे देने वाले स्कूलों को किया जाएगा पुरस्कृत

चंबा ( प्रे.वि )-
एस्पिरेशनल जिला चंबा को शिक्षा के फलक पर नए आयाम देने वाले स्कूलों और विद्यार्थियों को जिला प्रशासन ने पुरस्कृत करने की योजना तैयार की है। उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन नतीजे देने वाले स्कूलों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में अव्वल स्थान पर रहेंगे उन्हें अवार्ड देने के अलावा ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक टूर भी करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पहले चरण में जिला के 25 क्रिटिकल स्कूलों में अंग्रेजी विषय को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अगले शिक्षा सत्र से इसे जिला के अन्य स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा। विद्यार्थियों में अंग्रेजी विषय की और अच्छी समझ पैदा करने के मकसद से उन्हें डिक्शनरियां प्रदान करने के भी उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक धनराशि भी मुहैया की जाएगी। जिले में मण्डल स्कूल विकसित करने की कवायद को लेकर उपायुक्त ने शिक्षा अधिकारियों को कहा कि इस तरह के मण्डल स्कूल जिला के अन्य दूरदराज इलाकों में भी बनाए जाएं ताकि वहां के विद्यार्थियों को भी समुचित सुविधाएं और वातावरण मिल सके।

लोक निर्माण विभाग पर डीपीआर बदलने का आरोप

मुख्यमंत्री 18 को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा