in

लोक निर्माण विभाग पर डीपीआर बदलने का आरोप

पांवटा साहिब ( ब्युरो )-
लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई पर सड़क की डीपीआर बदलने का आरोप लगा है। गांव के लोगो ने इस बारे एक शिकायत पत्र सीएम को भेजा है। आरोप लगाया गया है कि विभाग ने सड़क की डीपीआर मे जुडे गांव कुंबली को छोड दिया है, जिससे गांव के लोग नाराज है। शिलाई मंडल के अधीन मस्तभोज की शरली पंचायत के उप गांव कुंबली के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बन रही है। जिसके निर्माण पर विभाग 3 करोड 45 लाख खर्च कर रहा है। लेकिन विभाग ने राजस्व गांव कुंबली को ही छोड़ दिया यह गांव डीपीआर मे शामिल किया गया था लेकिन निर्माण के समय इसे दरकिनार कर सड़क को ही घुमा दिया गया जिससे कुंबली गांव सड़क सुविधा से वंचित रह गया। गांव वालो का आरोप है की विभाग की वजह से उनको सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। इस बारे मे शिलाई के सहायक अभियंता विनोद ने बताया की बजट न होने के कारण यह गांव नही जुड पाया इस बारे विभाग के अधिकारीयों से बातचीत चल रही है।

राजगढ़ स्कूल के 12 मेधावी विद्यार्थियों को सरकार ने दिए लैपटॉप

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन नतीजे देने वाले स्कूलों को किया जाएगा पुरस्कृत