in

चंबा ,सलूणी व तीसा विकास खंडों में आयोजित हुए कार्यक्रम

चम्बा ( प्रे.वि )
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे हैं विशेष प्रचार अभियान के तहत विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत द्रडा, भनोता एवं विकासखंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत देहरा , चांजू व विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत सालवां ,मोड़ा में विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस दौरान विभाग के साथ जुड़े नाट्यदल चंबा रंग दर्शन , प्रिया म्यूजिकल ग्रुप, आर्यन कला मंच के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियो एवं कार्यान्वित की जा रही जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान की। कलाकार एमआर ,भाटिया कृष्ण राणा, सुरेश कुमार, अनूप आर्य, शिवानी, शीतल, शक्ति सूर्य, मुन्ना, पंकज, पप्पू, मोहम्मद खान, राजन , अशोक कुमार, रफी मोहम्मद, सोनू सिंह ,रूहानी ,कविता देवी, बबली कुमारी, रतन कुमार राजेश जहरी ,तिलक कुमारी ,प्रियंका भारद्वाज ,कुमारी नीना, प्रथम पाल, मीना कुमारी, सुरेश, सुभाष ,संजय ,मोनिका राणा ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया । इस अवसर पर कलाकारों ने ‘गृहिणी सुविधा योजेजना से आई बहार -घर मेंं ना है धुअुआं बरस रहा है प्यार’ गीत क े माध्यम से इस योजना के सफल क्रियान्वयन से महिलाओं की जिंदगी में आए सकारात्मक बदलाव को बखूबी प्रस्तुत किया गया । ‘किसान- बागबानों की अपनी सरकार जीवन में लाई है बहार’,‘जाग उठा है हिमाचल सारा – सबका विकास है मूल मंत्र हमारा,इत्यादि गीतों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभ लेने की जानकारी दी ।

मूढ़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने लोहड़ी गीतों की दी प्रस्तुति

स्वामी विवेकानंद के वचन युवा पीढ़ी के लिये प्रेरक एवं मार्गदर्शक-बड़ारू