in

स्वामी विवेकानंद के वचन युवा पीढ़ी के लिये प्रेरक एवं मार्गदर्शक-बड़ारू

शिमला ( प्रे.वि )
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश की युवा शक्ति को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के वचन आज भी युवा पीढ़ी के लिये प्रेरक एवं मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद मानते थे कि युवा देश के महत्त्वपूर्ण अंग ही नहीं बल्कि देश का आधार भी हैं, जो देश की भावी नीति निर्माण और देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है। स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके कहे शब्द आज भी युवाओं में जोश भरते हैं। दत्तात्रेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार, दर्शन, सिद्धांत और आदर्श भारत की महान संस्कृति और पारम्परिक संपत्ति है। इस दिन का मुख्य लक्ष्य युवाओं में स्वामी जी के आदर्शों और विचारों के प्रति जागरूकता को फैलाना है, जिससे समाज में जात-पात, ऊंच-नीच का भेद कम हो तथा लोग मानवीय कार्यों में लगें, तार्किक बनें और समाज का उद्धार करें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आज वे शपथ लें कि नशे की बुराई से दूर रहेंगे और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे।

चंबा ,सलूणी व तीसा विकास खंडों में आयोजित हुए कार्यक्रम

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोहड़ी पर लोगों को बधाई दी