in

संविधान दिवस स्वतन्त्र भारत की सच्ची भावना का प्रतीक -बिंदल

शिमला ( प्रें.वि )
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेश व देशवासियों को 70 वें संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । अपने बधाई संदेश में डा बिंदल ने कहा कि संविधान हमें किसी भी विदेशी और आंतरिक शक्ति के नियंत्रण से संपूर्ण मुक्त संप्रभुता संपन्न राष्ट्र घोषित करता है । यह सीधे लोगों द्वारा चुने गए एक मुक्त सरकार द्वारा शासित है तथा यही सरकार कानून बनाकर लोगों पर शासन करती है । डाक्टर बिंदल ने कहा कि भारत संविधान भारत की सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ भारत को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है । 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है । भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतंत्र देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है । उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयु( की समाप्ति के बाद जुलाई 1945 में ब्रिटेन ने भारत संबंधी अपनी नई नीति की घोषणा की तथा भारत की संविधान सभा के निर्माण के लिए कैबिनेट मिशन भारत भेजा जिसमें तीन मंत्री थे। 15 अगस्त 1947 को भारत के आजाद हो जाने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसने अपना कार्य 9 दिसंबर 1947 से आरंभ कर दिया। डॉ बिंदल ने कहा कि हम सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए तथा संविधान जहां हमें अपने मौलिक अधिकारों के बारे सचेत करवाता है वही हमें अपने मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक करवाता है । यह संविधान दिवस स्वतंत्र भारत की सच्ची भावना का प्रतीक है । उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें अनेक अनेक प्रकार के अधिकार दिये है और अनेक प्रकार से हमारे दायित्व भी बताएं परंतु हम देशवासी अधिकारों के प्रति पूरी तरह सजग एवं जागरूक हो गए और अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष लगातार जारी है।

नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन

हि. प्र. सरकार द्वारा शत-प्रतिशत जनसंख्या को निःशुल्क घरेलू गैस