in

नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन

बरोटा ( प्रे.वि )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा में नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में एनएसएस के स्वयंसेवियों व स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। स्कूल प्रधानाचार्य अनिता रॉव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति रैली स्कूल से शुरू होकर बरोटा बाजार व गांव से होते हुए पंचायत घर से वापस स्कूल पहुंची। रैली में बच्चों ने नारां के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अनिता रॉव ने नशे को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने बारे आग्रह किया। युवा पीढ़ी को नशे जैसी कुरितियों में फंसने से बजाए अपना ध्यान रखते हुए अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा हमारे स्वास्थ्य व जीवन को नष्ट कर देता है। अतः युवाओं को अपना ध्यान पढ़ाई, खेलकूद व अन्य प्रतियोगी गतिविधियों में लगाना चाहिए। इस अवसर पर एसएमसी कमेटी के पदाधिकारी, स्कूल अध्यापक, स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने जालंधर में नवल भोर समारोह में भाग लिया

संविधान दिवस स्वतन्त्र भारत की सच्ची भावना का प्रतीक -बिंदल