in

कोरोना का कहर हरियाणा में धारा-144 लागू

चंडीगढ़/बीबीएन ( शांंति गौतम )-
आम जनता को विश्वभर में फैली महामारी से बचाने एवं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा में सरकार ने धारा-144 लागू कर दी है। कोरोना को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि वीरवार को हरियाणा सरकार ने किसान बाजार व सेक्टर्स में लगने वाली मंडियों को बंद कर दिया था। इससे पहले सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक, मंदिर बंद, शिक्षण संस्थान बंद व परीक्षाएं टाल दी थी। हालांकि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी जायज कदम उठा रही है।

‘‘जनता कर्फ्यू’’ को सफल बनाएं और कोरोना को हराएं- बिंदल

इमरजेंसी रिसपोंस सेंटर स्थापित