in

‘‘जनता कर्फ्यू’’ को सफल बनाएं और कोरोना को हराएं- बिंदल

शिमला/बीबीएन ( शांति गौतम )-
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि दुनिया और भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश का आह्वान किया है कि वे संयम का प्रयोग करें, अर्थात जितना अधिक हम एक-दूसरे से मिलना बंद करेंगे उतना ही इस वायरस को रोकने में हम सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि दो-तीन हफ्ते तक सावधानी और संयम बरतने का जो आग्रह प्रधानमंत्री ने किया है उसके अंतर्गत हम सभी को 22 मार्च, 2020 दिन, रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। जनता कर्फ्यू के अंतर्गत प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक 14 घंटे तक हम अपने घरों से निकलने में परहेज करें, ताकि इस वैश्विक संक्रमण से हम स्वयं को भी बचा सके और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके। डॉ. बिन्दल ने कहा कि समाज का वह वर्ग चिकित्सक, पैरामैडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सरकारी अधिकारी विशेषकर सफाई कर्मचारी वर्ग, मीडिया कर्मी जो हमारी सेवा में लगें हैं उन सबका आभार व्यक्त करने के लिए 22 मार्च को ही सांय 5 बजे अपने घरों से बाहर निकलकर पांच मिनट तक बालकोनी में जाकर थाली बजाकर, घंटी बजाकर या ताली बजाकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें, अपना आभार व्यक्त करें। यह जो संयम रखना है यह बहुत बड़ा मंत्र है जो इस वायरस को हराने में, इसे फैलने से रोकने में बहुत कारगर सिद्ध होगा। इसलिए हम सब लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर काम करेंगे और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का स्वयं भी पालन करेंगे और दूसरों से भी इसका पालन करने का आग्रह करेंगे। डा.बिंदल ने लोगों से जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया की इस दृष्टि से भाजपा हिमाचल प्रदेश ने
अपनी सभी जिला एवं मंडल स्तर की बैठके भी स्थगित कर दी है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में कारगर उपाय है ‘होम क्वारंटाइन’

कोरोना का कहर हरियाणा में धारा-144 लागू