in

कोरोना पर जागरूकता अभियान

पांवटा ( प्रे.वि )
आज दिनांक 20 मार्च को राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में कोरोना से बचाव के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया । प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने और विद्यार्थियों ने समाज को कोरोना फैलने से रोकने के लिए आग्रह किया । उन्होंने बताया कि हर आधे घंटे में हाथ को धोना है छिंकते या खांसते समय रुमाल मुंह में रखना है। भीड़ में जाने से बचना है और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करना है । प्रातः 7बजे से रात्रि 9बजे तक घर से बाहर नहीं निकलना है । यदि आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले। इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित थे।

रात्रि भोज के वितरण को स्थगित करने का निर्णय

वाहन चालक भी बरतें कोरोना के प्रति सावधानी