in

देश भक्ति के जनून के आगे शादी हुई फीकी

बीबीएन ( शांति गोतम )
हिमाचली देश भक्त कांगड़ा निवासी टांडा जो कि ईइसआई बददी हास्पिटल में आईटी सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात है । उसका दूसरा कार्यालय साथी जिला हमीरपुर अपने घर गया हुआ है और अकेला ही ड्यूटी पर अपनी देश भक्ति के जनून को लेकर बैठा हुआ है । बता दे कि इस हिमाचली देश भक्त की ड्यूटी वहाँ है जहां की तब्लीकि जमात के 11 पाजिटिव कोरोना कोविद19लोगों का इलाज चल रहा था । इस होनहार युवक की शादी 1 मई को जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के गांव धमेटा की लड़की रेणु मेहरा सपुत्री चरणजीत सिंह से तय हुई थी । लेकिन इस युवक में देश भक्ति का इतना जनून सवार है कि उसने अपने इस जनून के आगे शादी को फीका कर दिया। उनका कहना है कि जब तक लाक डाउन नही हटता तब तक शादी भी नही करूंगा । न ही अभी तक शादी की तारीख को आगे निश्चित किया है । लगातार कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से लड़ने के लिए लगातार ड्यूटी करने का मन बनाये हुए है । हमें ऐसे जनून धारियों की कद्दर करनी चाहिए । हमें इस हिमाचली देश भक्त पर गर्व होना चाहिए।

संकल्प

पुराने साथी से हुआ प्रधानमंत्री का वार्तालाप