in

पुराने साथी से हुआ प्रधानमंत्री का वार्तालाप

पांवटा ( ब्यूरो )
लॉकडाउन में अपने पुराने मित्रों का हाल जानने और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का फीडबैक लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्षों पुराने वरिष्ठ साथियों से सीधे फोन पर बात कर रहे हैं। बीते कल कांगड़ा के पपरोला निवासी चमन लाल से वार्ता के बाद पीएम ने जिला सिरमौर के पांवटा साहिब निवासी डा. प्रेम गुप्ता को फोन कर उनका हालचाल जाना। 83 वर्षीय चिकित्सक व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डा. प्रेम गुप्ता ने बताया कि जब वह दोपहर भोजन के उपरांत कुछ देर सोने की तैयारी कर रहे थे तो करीब 2:45 बजे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया का फोन आया कि वह अपने फोन के आसपास ही रहे प्रधानमंत्री जी उनसे वार्ता करना चाहते हैं। उसके बाद दोपहर 2:56 पर फिर उनके फोन की घंटी बजी और स्क्रीन पर लिखा था प्राईवेट नंबर। उन्होंने फोन उठाया तो देश के प्रधानमंत्री की आवाज सुनाई दी तो वे हैरान रह गए। डा. प्रेम गुप्ता ने बताया कि पीएम ने उनका नाम लेकर पूछा ‘कैसे हैं डा. प्रेम गुप्ता जी… जिसका खुशी से उन्होंने जवाब दिया। इसके अलावा पीएम ने उनसे और कई बातें पूछी – उन्होंने कहा गुप्ता जी आपका स्वास्थ्य कैसा है और आपके बच्चे कैंसे हैं और क्या कर रहे हैं जिसका प्रेम गुप्ता ने जवाब देते हुए बताया कि वह ठीक हैं और बच्चे अपने-अपने काम में लगे हैं। उसके बाद मोदी जी ने पूछा कि क्या आज भी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और क्या श्यामा जी बीजेपी में ही हैं? डॉ .प्रेम ने बड़ी शालीनता से मोदी जी के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। उसके बाद उन्होंने कोरोना को लेकर चर्चा की। आपके जिले में कोरोना का क्या स्टेटस है? करीब साढ़े तीन मिनट बातें करने के बाद पीएम ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाऐं देकर फोन रख दिया। डा प्रेम गुप्ता ने बताया कि पीएम ने इतने बर्सों बाद मुझे नाम से पुकारा और फोन पर सीधी बात की यह उनके जीवन के लिए सबसे बड़ा गौरव और खुशी है। हालांकि इससे पहले भी बीती शाम व आज सुबह करीब 8:30 पर उन्हें इसी प्राईवेट नंबर से काल आई थी परंतु किन्हीं कार्यों में व्यस्त रहने के कारण वे काल अटेंड न कर सके थे। परंतु आज देश के मुखिया से वार्तालाप के ये पल डा. साहब के लिए अविस्मरणीय बन गए हैं। उसके बाद उन्हें स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी सहित प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बधाई भरे संदेश व फोन आने लगे। डॉ. प्रेम गुप्ता एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं बचपन से आरएसएस कार्यकर्ता रहे हैं। 1958 से लेकर जनसंघ, जनता पार्टी और 1980 में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। 5 बार पांवटा मंडल अध्यक्ष, 3 बार नप पार्षद और 1 बार चेयरमैन के पद पर भी रहे। वहीं सन 1994-95 के दौर में उन्होंने जिला सिरमौर के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में तत्कालीन हिमाचल प्रदेश प्रभारी नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के विस्तार का काम किया था। अपने उसी 25 वर्ष पुराने साथी को आज पीएम ने फोन कर याद किया।

देश भक्ति के जनून के आगे शादी हुई फीकी

26 अप्रैल रविवार को सिरमौर रहेगा बंद