in

धर्मशाला दूसरी राजधानी है,सत्ता में लौटते ही उठाएंगे व्यापक कदमः मुकेश

धर्मशाला ( प्रे.वि )
सायंकालीन बुलेटिन उपचुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी निचले इलाकों से भेदभाव कर रही है। निचले इलाकों में विकास से बीजेपी ने हाथ झाड़ दिए हैं। धर्मशाला दूसरी राजधानी है इसे कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने अधिसूचित किया था, जब भी कांग्रेस सत्ता में आएगी इसे लेकर व्यापक कदम उठाए जाएंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि धर्मशाला में दूसरा राजधानी के लिए इंफ्रास्टक्चर नहीं है, जबकि यह कहना गलत है। यहां पर शिमला की ही तरह विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलता है। बीजेपी तो तपोवन स्थित विधानसभा परिसर को अन्य कार्य के लिए उपयोग करना चाहती है। मुकेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धर्मशाला अगर दूसरी राजधानी रहती है तो इसका लाभ कर्मचारियों को भी होगा। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस का धर्मशाला से भावनात्मक रिश्ता है। धर्मशाला व शिमला दोनों स्थानों पर स्मार्ट सिटी बन रही है। जबकि सरकार ने इसके लिए मिलने वाली फंडिग रोक रखी है। अब सरकार 50-50 की बात कर रही है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर धर्मशाला में भी वहीं वेतन व भत्ते देय होंगे जो शिमला में है। मुकेश ने कहा कि बीजेपी ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल भंग करके कर्मचारियों से अन्याय किया है। जो मामले ट्रिब्यूनल में हल होते थे वे हाइकोर्ट पहुंच गए हैं। मुकेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में पिछले दिन पत्र बम खूब चला लेकिन उसकी जांच का स्टेटस क्या है। यह बात जनता जानना चाहती है। गत दिवस पैसे बांटने का जो मामला सामने आया उसे देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर पर प्रचार से रोक लगनी चाहिए। सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहता है। पत्र बम में जो भी भ्रष्टाचार की बातें लिखी गई थी उनका क्या हुआ। यह जांच का विषय है।

सिविल अस्पताल में चलाया गया विशेष सफाई अभियान (नगर परिषद और रोटरी बने अभियान का हिस्सा )

डीडीयू अस्पताल का दौरा किया, मरीजों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया राज्यपाल ने