in

दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार प्रयासरत

नाहन ( प्रे.वि )
दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार के प्रयास के साथ जन सहभागिता भी आवश्यक है। यह विचार उपायुक्त सिरमौर डा0आर0के0 परूथी ने विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति लोगो के व्यवहार में बदलाव लाने और दिव्यांगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करूणा, आत्मसम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सर्वागीण विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि वह आम नागरिक की तरह सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके जिसके लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है।

7/12/19 के बाद गृहिणी सुविधा के अन्तर्गत आवेदन नही होगा मान्य

विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा तथा प्राक्कलन समितियों की बैठकें आयोजित