in

ECOGENICS SOLUTION PVT. LTD ने जीता गोल्ड मेडल

हिमवंती मीडिया/नई दिल्ली

14th सीआईआई नेशनल कॉन्पिटिटिवनेस एंड कलस्टर सबमिट 2021 में नए प्रोडक्ट के डेवलपमेंट के लिए ECOGENICS SOLUTION PVT. LTD पंजाब को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। गौरतलब है कि यह प्रोडक्ट कागज से निर्मित होता है।

गत्ते द्वारा निर्मित पैकिंग सलूशन कुछ ही घंटों में नष्ट हो सकता है यह पर्यावरण को बचाता है तथा वायुमंडल पर भी इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता इसके विपरीत थर्माकॉल बरसों बरस नष्ट नहीं होता। यही नहीं यह थर्माकोल के मूल्य के बराबर ही पड़ता है।

इसकी मांग निरंतर देश में बढ़ रही है आज के युग में पैकिंग मैटेरियल का बहुत अधिक प्रयोग होता है और पहले थर्माकोल पैकिंग के काम में आता था जो बरसों बरस प्रदूषण फैलाता था, कभी भी नष्ट नहीं होता था अब इस नए प्रोडक्ट से एक नई क्रांति का जन्म हुआ है।

गौरतलब है कि इसके स्वामी पांवटा साहिब से ताल्लुक रखते हैं तथा उन्होंने लगभग 3 वर्ष पहले ही पंजाब के लाडू नामक स्थान पर हनी कॉम का उद्योग लगाया था जो फल फूल रहा है और प्रदूषण रहित उत्पाद बना रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी संस्था द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाना निश्चय ही एक प्रसन्नता का विषय है।

भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 122.41 करोड़ के स्तर के पार

मुख्यमंत्री ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 381 करोड़ रुपये की 96 विकास परियोजनाओं के किया लोकार्पण एवं शिलान्यास