in

गुरू नानक मिशन स्कूल का बास्केट बाॅल ट्राॅफी पर किया कब्जा

पांवटा ( प्रे.वि )

सीबीएसई कलस्टर -16 में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अंडर 19 आयु वर्ग के अंतर्गत बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गर्व से ऊॅंचा कर दिखाया। गत 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2019 तक ‘विश्वास नव शारदा पब्लिक स्कूल भुना फतेहाबाद में आयोजित सीबीएसई कलस्टर-16 बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें इस प्रतियोगिता में लगभग 102 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमें विद्यालय की खेल छात्राएं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी खेल प्रतिभा को बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई वहीं छात्र वर्ग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देवेन्द्र कौर साहनी ने बताया कि उनके विद्यालय की अंडर-19 बाॅस्केट बाॅल बालिका टीम सेंट टेरेसा स्कूल मानसरोवर राजस्थान में आगामी 9 से 12 नवम्बर 2019 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तत्पर हैं और इसके लिए अभी से उन छात्राओं ने कठोर अभ्यास जारी कर दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर बी.एस.सैनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती देवेन्द्र कौर साहनी ने खिलाड़ियों तथा उनके कोच गुरूनाम सिंह का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

स्पोर्टस क्लब जेलग ने जीता बाॅलीबाल का खिताब

छात्र राजनीति से निकले युवा नेता विजयइंद्र कर्ण