in

गुरू नानक मिशन स्कूल के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

पांवटा ( प्रे.वि )
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अंडर 17 आयु वर्ग के अंतर्गत छात्रों की खो-खो प्रतियोगिता दिनांक 30 सितंबर 2019 से 2 अक्टूबर 2019 तक एस एस लिटिल एंजेल स्कूल टोहाना फतेहाबाद में संपन्न हुई । इसमें विद्यालय की टीम ने अंतिम मैच में एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला को 15-2 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार अंडर-19 आयु वर्ग के अंतर्गत छात्राओं की टीम ने गीता आदर्श विद्यालय सोलन को 18-5 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या देवेंद्र साहनी ने बताया कि दोनों टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए ‘हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल हंसी हरियाणा के लिए किया गया है तथा अपने उनके स्कूल की यह दोनों टीमें वहॉं भी धमाल मचाने के लिए दिन रात एक करते हुए कठोर परिश्रम कर रही हैं । इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर बी.एससैनी तथा प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने खिलाड़ियों तथा उनके कोच प्रवीण कुमार की पीठ थपथपाई और उन्हें इस जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।

 

 

धूमधाम से मनाई गई गॉंधी जयन्ती

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की बैठक