in

हिलव्यु पब्लिक स्कूल ने मनाया ओजोन दिवस

माजरा ( प्रे.वि )
हिल व्यु पब्लिक स्कूल माजरा में आजोन दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने बच्चों को ओजोन दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य समाज को ओजोन परत के बारे में जानकारी देना व सचेत करना है। ओजोन गैस की परत सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से हमारे वातावरण को सुरक्षित करती है। इस मुहिम के तहत उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रत्येक स्कूल को निर्देश दिया गया कि हर विद्यालय में ओजोन दिवस बनाया जाए। इस मौके पर हिलव्यु स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मकसद जनता को ओजोन परत के क्षीण होने पर हानिकारक प्रभाव से विदित कराना है। इस उपलक्ष में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पोस्ट बनाये और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई । कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र छात्राओं ने अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

लेबोरेट फार्मा कम्पनी को मिला बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड

विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिलव्यु स्कूल के बच्चे अव्वल