in

समाज हित के लिए काम करना चाहते हैं हितेश चौहान ( सहायक अभियंता पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन टूंटी कुंडी )

युवा अधिकारी हितेश चौहान जिनका हाल ही में इनका चयन पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन में एसडीओ के पद पर हुआ है।हितेश इस समय शिमला के टुटी कंडी में बतौर एसडीओ कार्यरत है।आंज भोज के अंबोया से ताल्लुक रखने वाले हितेश के दादा जग्गु चौहान गांव के नामी किसान थे।जबकि इनके पिता खेमसिहं चौहान प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षक व माता गृहणी है।हितेश शुरू से ही बहुत होशियार थे । उन्होने अंबोया के सरकारी स्कूल से बुनियादी शिक्षा ग्रहण की ओर बाहरवीं के बाद इंजीनीयरिंग कॉलेज रूड़की से इलैक्ट्रीकल इंजीनीयरींग मे डिग्री हासिल करने के लिए दाखिला ले लिया।चार साल की इंजीनियरिंग पढाई के बाद हितेश ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी जिसमे उनका चयन बतौर एसडीओ हुआ है।हितेश हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन में ऐसडीओ लगे है।हितेश के दिमाग मे शुरू से शुरू से ही इंजीनीयर बनने का था बचपन से ही वह छोटे छोटे इलेक्ट्रिक काम किया करते थे।माता पिता को आभास हो गया था की यह लड़का अवश्य ही किसी उंची पोस्ट पर जाऐगा।इलेक्ट्रोनिक्स मे रूची होने के कारण उनके पिता खेमसिहं ने उसे उतराखंड के रूड़की स्थित इंजीनियरींग कालेज मे दाखिला दिलाया था।जहां से इन्होंने डिग्री हासिल की।हितेश की नियुक्ती समस्त गिरीपार के युवाओ के लिए प्रेरणा है। 24 वर्षीय हितेश अविवाहित है।फिलहाल उनको शादी करने की जल्दबाजी नही है,वह अपने मुकाम पर पहुंचने के बाद शादी करेंगे।वह अपनी माता पिता से सबसे अधिक प्यार करता है तथा उन्हें अपना पूरा परिवार ही सबसे अधिक प्रिय है। खेलों में इन्हें जहॉं क्रिकेट ओर बैडमिंटन खेलना पसन्द है वहीं स्वामीविवेकनंद ने इन्हें बहुत प्रभावित किया है और इन्हें ही यह अपना आदर्श भी मानते है।हितेश ने बताया की उन्हें राजनीति मे रूची नही है फिर भी वह नेताओं मे केजरीवाल को सबसे अधिक पसंद करते है।हितेश अपने परिवार ओर समाज के उथान के लिए काम करना चाहते  है।

वर्ष : 24 अंक : 01

हिमकेयर योजना के तहत 31 मार्च तक बनेगें स्वास्थ्य कार्डः सीएमओ