in

जागरूकता अभियान में जुट गई है एच-आर- पावर हाऊस संस्था

पांवटा साहिब ( रमौल )-
उचयस्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रबन्धन को सी-बी-एस-सी- द्वारा निर्धारित एंव आवश्यक शोधित प्रावधानों से जुड़ी सी-सी-बी-सी-एस-सी ( कोम्परीहेंसीव कैरियर बुसटिंग थ्रु चाईल्ड एण्ड स्कूल, क्सीलैंस ) योजना को लेकर मानव संसाधन से जुड़ी एच-आर पावर हाऊस संस्था ने पांवटा क्षेत्र में जागरूकता अभियान आरम्भ कर दिया है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा उद्योगों में महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु, ”पौधा“ ( प्रीवेंशन ऑफ सैक्सुवल हैरासमेन्ट ) के बारे उद्योग कर्मियों तथा प्रबन्धकों को जागरूक करने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन एंव प्रमाणिकता का कार्य भी एच-आर पावर हाऊस द्वारा आरम्भ किया जा चुका है। यह जानकारी आज यहां देते हुए संस्था के सी-ई-ओ-ए पांवटा साहिब के मूल निवासी, मेजर अतुल मेहता ने आगे कहा कि हमारे प्रदेश में सिलेबस के दायरे में प-सजयगाई करते हुए विद्यार्थियों का पुस्तक ज्ञान तो बहुत अच्छा होता है परन्तु आजिविका के अच्छे अवसर प्राप्त करने हेतु प्रतिर्स्पधा की दौड़ में विद्यार्थी पिछड़ जाते है। उनकी संस्था विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रबन्धनों को कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को केवल डिग्री से जुड़ी शिक्षा की बजाय आजिविका से जोड़ने को प्रेरित करती है। कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, परीक्षाओं को धैर्य से निपटना, आजिविका के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बारे मार्गदशर्न का कार्य करते हुए पावर हाऊस विद्यार्थियों को कॉरपोरेट सैक्टर से जोड़ने हेतु भी एक सेतू का कार्य भी करता है। अपने अनुभवों, वैज्ञानिक एंव मनोविज्ञानिक शैली के माध्यम से पावर हाऊस उज्जवल भविष्य की ओर मोड़ने का प्रयास करता है। मेजर ने आगे कहा कि उनकी सहयोगी बाल-उचयशिक्षा प्रणाली एंव मानव अधिकार विशेषज्ञ, फरजाना बानो के साथ पिछले लगभग 3-उचय4 महीनों में सोलन जिला के बी-एस स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल डशाई, पांवटा साहिब के दूनवैली स्कूल, श्री राम पब्लिक स्कूल, शंकराचार्य पब्लिक स्कूल जामनीवाला, राईजिंग स्टार पब्लिक स्कूल श्यामपुर पांवटा साहिब आदि में कार्यशालाएं आयोजित की है, जिनके स्कूल प्रबन्धन प्रभावित होने के साथ-उचयसाथ प्रोत्साहित भी हुए है। ( पौश ) योजना के अर्न्तगत तिरूपति मैडिकेयर पांवटा साहिब में कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। उन्होने यह भी कहा कि संस्था के पास कार्यक्रमों की लम्बी सूची तैयार हो चुकी है, जिसको कार्यरूप देने के लिए वे पांवटा क्षेत्र का बराबर दौरा करते रहेगें।

युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

राज्य स्तरीय छेश्चू मेले का आगाज