in

युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

धर्मशाला ( प्रे.वि )-
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से स्किल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं ताकि युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकें। जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम आगे आने वाले सत्र से राजकीय महाविद्यालय कॉलेज धर्मशाला में फोकल स्किल नामक प्रशिक्षण प्रदाता कम्पनी के साथ मिलकर ग्रेजुएट एड-ऑन प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इस के तहत के आज गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला में नुक्कड़ नाटक एवं सेमिनार के माध्यम से इस परियोजना के फायदों से छात्रों एवं अध्यापको को अवगत करवाया गया। ग्रेजुएट एड-ऑन प्रोग्राम का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के फ्लैगशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के 15 गोवेर्मेंट डिग्री कॉलेजेस के अंतिम वर्ष के अंडरग्रेजुएट छात्रों को सोशल मीडिया मैनेजर एवं एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव जैसे कोर्सेस में प्रशिक्षित करना है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, कौशल विकास की अपनी प्रमुख परियोजना के तहत, युवाओ को पर्याप्त संख्या में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एशियाई डेवलपमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाते हुए ग्रेजुएट एड-ऑन प्रोग्राम को शुरू किया है। जिसमे हिमाचल प्रदेश के युवाओ को तीन क्षेत्रों मीडिया और मनोरंजनए आई टी- आई टी एस और बी एफ एस आई में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ जुड़कर कालेज के विद्यार्थियों को अपना भविष्य संवारने का अवसर मिल रहा है इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ जुड़ना चाहिए। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक सुधीर भाटिया, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की वाईस प्रिंसिपल डॉ0 मिनाक्षी दत्ता, फोकल स्किल के स्टेट प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर अभिषेक सकलानी एवं सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव शुभम धीमान के साथ अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे।

बोर्ड लेखन प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं को बनाया जा रहा है स्वावलम्बी

जागरूकता अभियान में जुट गई है एच-आर- पावर हाऊस संस्था