in

जयनगर में जनता ने किया कोरोना योद्धाओं का सार्वजनिक अभिनंदन

बीबीएन ( एस.गौतम )
जयनगर में स्थानीय पंचायत के अतिरिक्त ग्राम पंचायत मटेरनी , व क्यार कनेता के लोगों ने मिलकर वर्तमान कोरोना संकट के दौरान क्षेत्र में लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर के एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। इतनी विकट परिस्थितियों में पुलिस विभाग के कर्मचारी लोगों को समय समय पर उचित जानकारी देकर घरों में रहने के लिए प्रेरित करते कहते हैं एवं उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई एवं जल शक्ति विभाग, वन विभाग एवं बैंक के अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेहत की परवाह न करते लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर पंजल स्कूल के एसएमसी प्रधान नंदलाल, प्रेमचंद, राकेश शर्मा, चंपा देवी, हरदेव महाजन, चेतराम कौंडल, आसाराम ठाकुर, रिखी राम कौंडल, बेली राम कौंडल, नंदलाल रघुवंशी, प्रेमलाल, सुनील धीमान, रमेश जगोता , सुरेंद्र कुमार, रामदितु ठाकुर, जगरनाथ ठाकुर, अर्जुन सिंह, मनोज सोनी, कृष्ण लाल पंवर प्रताप सिंह ठाकुर एवं प्रताप सिंह पट्टा आदि उपस्थित रहे।

विश्व पृथ्वी दिवस पर एस डी एम ने किया पौधारोपण

हिमाचल प्रदेश की जान हैं किसान, बागवान- बिंदल ( कालाआम में खुला एफसीआई का गेहूं खरीद केन्द डा. बिन्दल ने किया गेहूंं खरीद सैंंटर का शुभारम्भ )