in

जाखू मंदिर में मनाया गया दशहरा पर्व

शिमला( प्रे.वि )

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऐतिहासिक  हनुमान मंदिर जाखू में रावण, मेघनाद , कुम्भकरण के पुलतों को अग्नि देकर दशहरा महोत्सव हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें धर्म और सत्य के मार्ग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है क्योंकि अंत में सत्य की ही विजय होती है। उन्होंने इस अवसर पर 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले नवग्रह मंदिर की आधारशिला रखी और जाखू मंदिर परिसर में संग्रहालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व, मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्यों को सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचेतक व जनमंच के समन्वयक नरेन्द्र बरागटा, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, नगर निगम शिमला के उप-महापौर राकेश शर्मा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वर्ष : 23 अंक : 41

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारम्भ राज्यपाल द्वारा