in

जल जीवन मिशन के तहत पच्छाद के लिए 54 करोड़ की परियोजना स्वीकृत-रीना

राजगढ़ ( प्रे.वि )
भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पच्छाद में पेयजल और सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 54 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है । यह जानकारी पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने शनिवार को राजगढ़ में जन समस्याओं को सुनने के दौरान दी। इससे पहले उन्होने राजगढ़ बाजार का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मिलकर शहर की विभिन्न समस्याओं का आकलन किया । रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद के इतिहास में पहली बार इतनी भरकम राशि सरकार द्वारा पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई जिसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद सुरेश कश्यप का आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना से पच्छाद के पेयजल समस्या वाले सभी गांवों में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा । इसके अतिरिक्त किसानों को सिंचाई सुविधा भी मिलेगी । उन्होने बताया कि राजगढ़ में पार्किग की समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा 2 करोड़ की राशि स्वी—त की गई है जिसकी 50 लाख की पहली किश्त नगर पंचायत को प्राप्त हो चुकी है जिसके टैंडर भी लगा दिए गए हैं और शीघ्र की पार्किंग का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । इस मौके पर मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने बताया कि पच्छाद में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है और यह पहला मौका है कि जब पच्छाद से सांसद भी अपना और विधायक भी भाजपा से हैं । उन्होने कहा कि रीना कश्यप द्वारा पच्छाद के गांव गांव का दौरा करके लोगों की समस्याओं का जायजा लिया जा रहा है और छुटपुट समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जा रहा है । इस मौके पर नगर पंचायत राजगढ के सभी पार्षदगण , भाजपा के पदाधिकारी, व्यपार मण्डल के पदाधिकारी समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे ।

ब्लॉक देहरा की 64 ग्राम पंचायतों में बनाए गये खेल मैदान-राघव शर्मा

खाली ट्रक पर नहीं लगे इनकम टैक्स-अनुराग