in

जनता कर्फ्यू में करें पूरा सहयोग

बीबीएन ( शांति गौतम )-
प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी ने उद्यमियों को सूचित किया है कि हमारे देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। यह वॉयरस एक दूसरे से आगे फैलता है। अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी है तो यह आगे बहुत तेजी से फैलती है। इसी कुचक्र को तोडने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त भारत में 22 मार्च रविवार को जनता का कर्फयू घोषित किया है। यानि इस दिन हम सब लोग सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में ही रहेंगे और बाहर नहीं जाएंगे। इसका मुख्य उदेश्य है कि वायरस के चक्र को तोडा जाए ताकि इससे संक्रमण न फैले। अतः आप सब उद्यमियों से आग्रह है कि रविवार को आप अपना उद्योग पूरी तरह बंद रखें व ज्यादा लाभ कमाने का लालच न करें। एक दिन के बंद रखने से हमारे को कोई ज्यादा नुक्सान नहीं होगा वरन अगर कोई कोरोना पीडीत व्यक्ति हमारे या हमारी लेबर के संपर्क में आ गया तो अर्थ से अनर्थ हो जाएगा। लेबर एक मीटर के दूरी के फॉसले पर काम करने की आदि नहीं होती और न ही इनको इस वायरस के बारे में ज्यादा पता है। उद्यमी बंधु स्वयं तो जागरुक रहें और साथ में अपनी लेबर को भी जनता कफर्यू के बारे में बताएं कि यह क्यों जरुरी है। इस दिन भारत सरकार, प्रदेश सरकार व प्रशासन का साथ देते हुए अपने घरों में सीमीत रहें और किसी भी प्रकार के सफर व काम से परहेज करें व लेबर को पूरी तरह छुटटी देकर उनको आराम करने को कहें और उस दिन किसी भी कर्मचारी का वेतन न काटें। इस दिन सिर्फ बददी बरोटीवाला नालागढ़ ही नहीं बल्कि पूरा देश बंद रहेगा और अगर हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी का साथ देते हैं तो हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से निजात पाने मे अवश्य सफल होंगे।

नप के सफाई कर्मचारियों को बांटे हैंड सैनेटाइजर और मास्क ( स्वयं साफ रहें, दूसरों को साफ रखें- सौरभ सिंह )

बस स्टैंड पर तैनात की जाएंगी मेडिकल टीमें- उपायुक्त