in

नप के सफाई कर्मचारियों को बांटे हैंड सैनेटाइजर और मास्क ( स्वयं साफ रहें, दूसरों को साफ रखें- सौरभ सिंह )

बीबीएन ( शांति गौतम )-
नगर परिषद में साफ-सफाई का जिम्मा संभाले सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा हैंड सैनेटाइजर तथा मास्क वितरित किए गए। सफाई ठेकेदार सौरभ सिंह ने अपने कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा कि वह स्वयं साफ रहें और दूसरों को भी साफ-सुधरा रखें। उन्होंने कहा कि इस विश्व संकट के दौर में आपकी और हमारी भूमिका बहुत की महत्वपूर्ण हो जाती है। इस विकट परिस्थिति में हमारी जिम्मेवारी और हमारा कर्तव्य भी बढ़ गया है। समाज के बहुत से लोगों को हमारे से उम्मीदें और आशाएं हैं। जिन्हें हमें पूरा करते हुए स्वयं को भी सुरक्षित रखना है और अपने समाज को सुरक्षित रखना है। सौरभ सिंह ने कहा कि हैंड सैनेटाइजर से हाथ धोकर खाना खाएं और अपने नाक, आंख व मुंह को बार-बार न छूएं। उन्होंने कहा कि सरसों का तेल किसी भी वायरस को नष्ट करने में समर्थ हैं, कोरोनावायरस एक श्वसन संबंधित बीमारी है जो नाक से सांस लेने पर किसी व्यक्ति की खांसी, छींक के साथ पानी के जो कण बाहर आकर वायु में मिलते हैं। उनमें वायरस मिला होता है उसी कोरोना प्रदूषित वायु को हम सांस के द्वारा नाक से अंदर लेते हैं और कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाते हैं। यदि सुबह नहाने से पहले नाक के दोनों नथुनों के अंदर सरसों का तेल लगाने से कम-से-कम आठ घंटे तक वायरस से बचाव हो सकता है। क्योंकि सरसों तेल एक वायरस रोधी तेल है। जिसमें वायरस नाक की दीवारों से चिपक कर मर/नष्ट हो जाता है और हमारे फेफड़ों को नुक्सान नहीं पहुंचा पाता है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी इस उपाय को फौरन अपनायें और कोरोनावायरस से खुद को बचाएं।

आरटीओ की टीम ने किया सैनेटाइजर का छिडकाव

जनता कर्फ्यू में करें पूरा सहयोग