in

नालागढ़ के दो युवाओं ने न्याययिक सर्विस टेस्ट पास किया प्रदेश में दिव्या शर्मा तीसरा व शाविक घई ने चौथा स्थान किया प्राप्त

बीबीएन ( शांति गौतम )
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के दो युवाओं ने हिमाचल प्रदेश न्याययिक सर्विस के टेस्ट पास करके नालागढ का़ नाम रोशन किया है। नालागढ़ वार्ड-4 की युवती दिव्या शर्मा ने प्रदेश में तीसरा व शाविक घई ने चौथा रैंक प्राप्त किया है। दिव्या शर्मा पुत्री हेमराज ने अक्तूबर में जज की परीक्षा दी थी। दिव्या शर्मा के पिता व भाई भी नालागढ़ में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस करते है। दिव्या ने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने भाई बंधुओं को दिया है। जिनके प्रयास से वह इस मुकाम पर पहुंची है। दिव्या शर्मा ने शिमला विवि से लॉ की डिग्री हासिल की। वह वर्ष 2015 में हिमाचल प्रदेश विवि में गोल्ड मेडिलिस्ट रही।दिव्या ने पांच बार टेस्ट दिया लेकिन इस बार वह सफल रही। प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर काफी खुश है। वहीं दूसरी ओर नालागढ़ के ही शाविक घई पुत्र नरेश घई ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। शाविक घई एक मात्र युवा है, बाकि सभी टेस्ट पास करने वाली युवतियां ही है। शाविक घई ने बताया कि उसके पिता सरकारी वकील थे। संयुक्त निदेशक अभियोजन के पद से सेवानिवृत हुए है। घर में कोर्ट का माहौल होने से उन्होंने भी इसमें अपने भविष्य देखा और कड़ी मेहनत की। पंजाब विवि से लॉ व एलएलएम की परीक्षा उर्तीण करने के बाद नालागढ़ में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस की और वहीं टेस्ट की भी तैयारी की।

कृषि उपकरणों के खरीद के लिये 55 करोड़ का प्रावधान-मारकंडेय

सीसीआरटी हैदराबाद में भारतीय संस्कृति पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल के तीन अध्यापक कर रहे राज्य का प्रतिनिधित्व