in

क्या स्थिति है हमारी, नेताओं ने फोन पर लिया फीडबैक

नाहन ( प्रे.वि )
पच्छाद उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दिन भी नेताओं की धुकधुकी बरकरार रही। हार-जीत अंक गणित का जोड़ करते हुए कई मतदाता देखे गए। फोन पर नेता कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हुए देखे गए तो मतदान केंद्रों के बाहर बैठे कार्यकर्ता आपस में हार-जीत पर चर्चा करते हुए देखे गए। पच्छाद उपचुनाव में इस बार तीन उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस और भाजपा के मंत्री और पूर्व मंत्री चुनाव प्रचार में डटे रहे। भाजपा से बागी होकर मैदान में उतरी दयाल प्यारी कितने वोट ले रही है। इसका किसे फायदा होगा और किसे नुकसान। इसको लेकर पूरे पच्छाद में चर्चा का बाजार गर्म है। बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी इसी के मद्देनजर फीडबैक ले रहे हैं। प्रचार के बाद नेता लौट गए हैं, लेकिन मतदान का फीडबैक लेने के लिए यहां के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क करते रहे। करीब दो बजे एक व्यक्ति को फोन आया। व्यक्ति बोला मंत्री जी का फोन है। मंत्री जी ने व्यक्ति से मतदान का हाल एवं प्रतिशतता पूछने के साथ वोटरों के रुझान की भी जानकारी मांगी। वहीं, नारग में एक चाय की दुकान पर लोग मतदान प्रतिशतता के आधार पर हार-जीत का अंक गणित जोड़ रहे थे। एक ने कहा कि अधिक मतदान हुआ तो इसका सत्तारूढ़ दल को नुकसान होगा, जबकि दूसरे ने उसकी बात को नकारते हुए कहा कि अब ऐसा नहीं है। अब हर बार मतदान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

संजौली काॅलेज में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज

वर्ष : 23 अंक : 43