in

संजौली काॅलेज में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज

शिमला ( प्रे.वि )
राजधानी शिमला स्थित उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालीय शूटिंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर में हुआ। इस अवसर पर प्रदेश की पहली अर्जुन अवाॅर्ड विजेता एवं पूर्व खेल निदेशक सुमन रावत मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहीं। अपने संबोधन में रावत ने युवाओं को नशे जैसी सभी बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हममें खेलभावना और अनुशासित जीवन को आत्मसात कर अपने देश भारत को विश्वपटल पर गौरवान्वित करने का नशा और जुनून होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 15 महाविद्यालयों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रांत भर से आये सभी खिलाड़ियों और टीम इंचार्ज का स्वागत प्राचार्य डा0 सी बी मेहता ने किया।

अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकों में कामकाज ठप

क्या स्थिति है हमारी, नेताओं ने फोन पर लिया फीडबैक