in

मण्डलीय और प्रधान जनगणना अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

शिमला ( प्रे.वि ) –
मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि जनगणना डाटा दशकों के सामाजिक विश्लेषण के लिए एक मुख्य आधार है और इसके माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों व नीतियों के लिए आवश्यक सूचना प्राप्त होती है। मुख्य सचिव आज यहां भारत की जनगणना-2021 के सन्दर्भ में हिमाचल प्रदेश मण्डलीय जनगणना अधिकारियों एवं प्रधान जनगणना अधिकारियों के एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यशाला का आयोजन जनगणना संचालन निदेशालय हिमाचल प्रदेश ने किया। कार्यशाला के दौरान मण्डलीय और प्रधान जनगणना अधिकारियों को मकानों के सूचीकरण और मकानों की गणना के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अनिल खाची ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मण्डलीय जनगणना अधिकारियों और प्रधान जनगणना अधिकारियों को जनगणना अभियान के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने मण्डलीय और प्रधान जनगणना अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनगणना का कार्य पूरे समर्पण के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने जिला स्तर पर जनगणना संबंधी कार्य के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी अधिसूचित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी जिलों में फिल्ड ट्रेनर भी नियुक्त करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र ही जनगणना प्रबन्धन और निगरानी प्रणाली के संचालन के लिए तकनीकी सहायता मिल सके। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वह इस अभ्यास के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाऐं। अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ जुड़ना और उन्हें जनगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित बनाना आवश्यक है।

पंचायतीराज चुनाव में योग्यता मेट्रिक अथवा जमा दो की मांग लगी उठने

जिला स्तरीय लिदबड़ मेला 25 से 27 मार्च तक मनाया जाएगा