in

मंडी शहर मेंं शुरू हुई राशन-दवाइयोंं की ‘होम डिलीवरी’ ( अब 10 से 1 बजे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें )

मंडी ( प्रे.वि )
मंडी जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान लोगों की सहायता के लिए एक और मानवीय पहल करते हुए मंडी नगर परिषद क्षेत्र में राशन-दवाइयों की ‘होम डिलीवरी’ सेवा शुरू की है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों को घरों में राशन, दवाइयां एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की है। मंडी में खाद्य सामग्री और केमिस्ट दुकान संचालकों के साथ मिल कर यह सेवा शुरू की गई है। उनके फोन नंबर लोगों के बीच प्रसारित किए गए हैं, जिन पर कॉल कर या व्हाट्सएप मैसेज कर लोग जरूरी सामान का अपना ऑर्डर दे सकते हैं। उनका सामान जिला प्रशासन के स्वयंसेवी उनके घर पहुंचाएंगे। इसके अलावा सुदंरनगर नगर परिषद क्षेत्र में भी होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है। जल्द ही जिले के अन्य शहरी क्षेत्रों में भी इस सेवा की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुरूप मंडी में आवश्यक सामान की दुकानें खोलने के समय में कुछ परिवर्तन किया गया है। अब जिला में जरूरी सामान की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी। पहले यह अवधि सुबह 10 बजे से दोपहर 2बजे तक थी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोरोना से बचाव के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग को मानते हुए लोग घरों से कम से कम बाहर निकलें। होम डिलीवरी की सेवा इसी दिशा में एक और प्रयास है। हालांकि यह एक अतिरिक्त सेवा है और इसके अलावा भी लोग सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच खुद दुकान में आकर जरूरी सामान ले सकते हैं।

जन जागरूकता के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण-नायडू

मंडी में गरीबों-असहायों को राशन मुहैया करवाएगा जिला प्रशासन ( दानी सज्जनों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह )