in

मरकज की तब्लीगी जमात से लौटे छह नागरिकों की हुई पहचान- डीसी

धर्मशाला ( प्रे.वि )
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात से लौटे छह लोगों की पहचान की गई है तथा इनमें से तीन को क्वारंटीन किया गया है जबकि तीन को धर्मशाला के आइेसोलेशन वार्ड में निगरानी पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि कांगड़ा जिला के किसी व्यक्ति ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात भाग लिया है और कांगड़ा जिला में लौट कर आया हो तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन या टोल फ्री नंबर 1077 पर दी जाए ताकि इन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जा सके और क्वारंटाइन किया जा सके। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा आम जनमानस का सहयोग भी इसमें जरूरी है। राकेश प्रजापति ने बताया कि बुधवार को कांगड़ा जिला में कोरोना के छह संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

वीआईपी रिजोर्ट पांवटा ने 50 प्रसाधन किटें क्वारंटाइन केंद्र के लिए करवाई उपलब्ध

डा. बिन्दल ने नाहन से पांवटा तक लिया कफर्यू और लाकडउन की स्थिति का लिया जायजा