in

वीआईपी रिजोर्ट पांवटा ने 50 प्रसाधन किटें क्वारंटाइन केंद्र के लिए करवाई उपलब्ध

नाहन ( प्रे.वि )
होटल एसोसिएशन सिरमौर की ओर से आज वीआईपी रिजोर्ट पांवटा साहिब ने स्थानीय क्वारंटाइन केंद्र में रखे लोगों के लिए 50 प्रसाधन किट उपलब्ध करवाई। उपायुक्त सिरमौर डाॅ आर.के. परुथी ने होटल एसोसिएशन सिरमौर का प्रसाधन किट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा की प्रदेश में चल रही महामारी के इस दौर में एसोसिएशन द्वारा यह सहयोग सराहनीय हैं तथा होटल एसोसिएशन से प्रेरणा लेते हुए और लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस महामारी के शीघ्र नियंत्रण के लिए हम सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए। इस प्रसाधन किट में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट, टूथब्रश, बालों में लगाने वाला तेल, शैम्पू, नहाने का साबुन, चप्पल, कंघी व क्रीम इत्यादी शामिल हैं।

गैर पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को पंजीकृत कर प्रदान किए जाएं पहचान पत्र- राज्यपाल

मरकज की तब्लीगी जमात से लौटे छह नागरिकों की हुई पहचान- डीसी