in

मित्तियाँ मंदिर कमेटी ने सराय व लंगर हाल आइसोलेशन वार्ड हेतु देने की पेशकश की

बीबीएन ( शांति गौतम )
देश में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सरकार ने जगह-जगह आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए हैं ताकि संदिग्ध मरीजों को वहां रखा जा सके। इसके लिएअस्पताल स्कूल या अन्य खाली पड़े भवनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में मित्तियाँ मंदिर कमेटी ने अपने सराय भवन को सरकार को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए पेशकश की है ताकि जरूरत पड़ने पर प्रशासन इस भवन का इस्तेमाल अपनी इच्छा अनुरूप कर सकें। कमेटी के सदस्य कुंज बिहारी और जयपाल ने बताया कि मंदिर कमेटी के पास लंगर हाल और सराय भवन में लगभग 5000 वर्ग फुट का क्षेत्र है। मंदिर में नवरात्रों के दौरान राम कथा के आयोजन का कार्यक्रम था लेकिन सरकारी निर्देशों के अनुसार उसका आयोजन रद्द कर दिया गया है । अब क्योंकि मंदिर का लंगर हाल एवं सराय खाली है तो कमेटी ने इसे प्रशासन को देने की पेशकश की है ताकि सरकार आवश्यकता पड़ने पर यहां आइसोलेशन वार्ड की स्थापना कर सकें।

मंडी में गरीबों-असहायों को राशन मुहैया करवाएगा जिला प्रशासन ( दानी सज्जनों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह )

कोरोना के चलते लॉक डाउनलोड का नाजायज फायदा उठा रहे हैं कुछ दुकानदार ( 100 प्रति किलो बेच रहे हैं प्याज व आलू 60 रूपये प्रति किलो प्रशासन ने की सख्ती )