in

कोरोना के चलते लॉक डाउनलोड का नाजायज फायदा उठा रहे हैं कुछ दुकानदार ( 100 प्रति किलो बेच रहे हैं प्याज व आलू 60 रूपये प्रति किलो प्रशासन ने की सख्ती )

बीबीएन ( शांति गौतम )
कोरोना वायरस के लाकडाउन के चलते औद्योगिक नगरी बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं। बददी नालागढ़ नगर परिषद के दायरे में भी दुकानदार इस लाक डाउन का नाजायज लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं । ज्ञात रहे कि हिमाचल सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा इस आपदा की घड़ी में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की जा रही है लेकिन कुछ लोग इस आपदा की घड़ी में लोगों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठा कर उनसे अतिरिक्त लाभ कमाना चाहते हैं । बददी व नालागढ़ बाजार में आज 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे प्याज व 60 रूपये प्रति किलो बिक रहे आलू की दुकान पर आज स्थानीय प्रशासन द्वारा अचानक छापा मारा गया और दुकानदार द्वारा वसूले जा रहे नाजायज मूल्यों पर कार्रवाई करते हुए नालागढ़ उपमंडल अधिकारी नागरिक प्रशांत देष्ठा ने सारा सामान नगर परिषद के सहयोग से अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों पर भी नाजायज वसूली ना करने का दबाव बन रहा है, लेकिन कर्फ्यू की स्थिति में लोगों के मन में बढ़ती आशंकाओं के चलते दुकानदारों द्वारा उनसे नाजायज पैसे वसूले जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र में लाखों प्रवासी मजदूर बिना काम के अपने घरों पर राशन सब्जी व अन्य चीजों की जरूरत महसूस कर रहे हैं जिसके लिए यहां के कुछ दुकानदारों द्वारा मूल्यों मे वृद्धि करके नाजायज वसूली की जा रही है । प्रशासन की माने तो इस क्षेत्र में सभी वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जा रही है । दूध सब्जियां राशन, दवाइयां इस उपमंडल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा पंजाब से आने वाले सब्जी विक्रेता आलू प्याज की आपूर्ति करने वाले टेंपो को भी प्रतिदिन औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है । स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी भी चीज को लेकर पैनिक ना हो तथा इस आपदा की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करने के लिए आगे बढ़े।

मित्तियाँ मंदिर कमेटी ने सराय व लंगर हाल आइसोलेशन वार्ड हेतु देने की पेशकश की

एसडीएम पांवटा के साथ कोराना वायरस को लेकर उपायुक्त की अहम बैठक