in

मनरेगा पर्यटन का नया‘काॅन्सेप्ट’ : मुख्यमंत्री

मंडी ( प्रे.वि )

काबिले गौर है कि ग्राम पंचायत मुरहाग में मनरेगा के साथ अन्य योजनाओं की कन्वर्जेंस (अभिसरण ) से ग्रामपंचायत भवन, वर्षाशालिका, फलसंग्रहण केंद्र, सामुदायिक रसोईघर, पाॅली हाउस विलेज, ग्रामीणहाट, स्वयं सहायता समूह के लिए भवन निर्माण जैसे काम किए गए हैं। यहां मनरेगा पर्यटन का एक नया कॉनसेप्ट विकसित हुआ हैऔर माता बगलामुखी परिसर में मनरेगा पार्क व नौकायान जैसी सुविधाएं विकसति की गई हैं।लोगों ने मनरेगा में एक बड़े तालाब का निर्माण कर पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा सृजित की है।इसके अलावा मनरेगा के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं का एकीकरण कर एक सम्मेलन कक्ष का निर्माण किया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने सराहे पंचायत में हुए मनरेगा के काम

पहाड़ी दरकने से पांवटा-शिलाई मार्ग बंद