in

पहाड़ी दरकने से पांवटा-शिलाई मार्ग बंद

पांवटा ( ब्यूरो )

पांवटा-शिलाई मार्ग एनएच 707 पिछले कल पहाड़ी दरकने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतौन-कच्ची ढांग के पास जब अचानक पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े पत्थर मार्ग पर गिरने लगे तो पूरी सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया और देखते ही देखते सड़क पर पहाड़ी का मलबा आने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और करीब 200 मीटर मार्ग नदी की तरफ खिसक गया। फिलहाल इस मार्ग पर जाने-आने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि मौके पर जेसीबी पहुॅंचाई जा चुकी है और मार्ग का कार्य पूरी तरह प्रगति पर है। यहाॅं तक की छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए नदी के किनारे-किनारे मार्ग बनाया जा रहा है जिससे कि छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सके।

मनरेगा पर्यटन का नया‘काॅन्सेप्ट’ : मुख्यमंत्री

वर्ष : 23 अंक : 41