in

नाहन में पत्रकारों को बुलाकर डॉ0 बिंदल ने बजट में बताई सिरमौर की हिस्सेदारी

नाहन ( प्रे.वि )-
सीएम जयराम ठाकुर ने इस वर्ष किसानों, बेरोजगारों, हस्तशिल्पियों व बागवानों के हित में शानदार बजट की प्रस्तुति की है। सिरमौर का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। यह बात शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। सिरमौर के इतिहास में पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में सीवेरज सिस्टम के लिए बजट दिया गया है। औद्योगिक नगरी कालाअंब को सीवेरज प्रबंधन के लिए 16 करोड़ 5 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। वहीं उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल व माँ बाला सुंदरी की भूमि त्रिलोकपुर में भी सीवेरज योजना के लिए 11 करोड़ 58 लाख रूपये का प्रबंध किया गया है। बालासुंदरी मंदिर के विभिन्न सौंदर्यकरण कार्यों के लिए ढाई करोड़ रूपये रखे गए हैं। कुल मिलकर बजट बहुत शानदार रहा। इस बजट में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए एक हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। ताकि हर किसान के खेत को पानी मिल सके। इसके अलावा हींग व केसर की खेती व मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए 60 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया है। हर घर में 2024 तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। विधवा व अपंग पेंशन में वृद्ध, 10 हजार मकान जो पानी व बिजली कनेक्शन के साथ गरीब लोगों के लिए बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 27 साल बाद सिरमौर जिला में प्रदेश कार्यकारिणी का सम्मलेन होने जा रहा है। 1993 के बाद यह सम्मलेन पावंटा साहिब में आयोजित होगा। राज्यसभा में उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी होगा भाजपा से जुड़ा ही होगा।

जिला में 8 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा पोषण पखवाडा- डॉ0 परूथी

संविदा आधार पर भरे जायेंगे तकनीकी सहायकों के चार पद