in

पांवटा के तीन खिलाड़ी हुए इंडिया बेसवॉल हेतु चयनित

पांवंटा साहिब ( रमौल) –
पावंटा साहिब के तीन बसे वॉल खिलाड़ी मोहम्मद शहनबाज, आरिफ खान एंव परमजीत कुमार का यूरोप के रोमानिया में प्रेजिडैन्शल कप प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों के अनुसार उन्हें फरवरी 2020 में रोमानिया में प्रस्तावित बेसवॉल अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना है, जिसके लिए वे पूरी तैयारी में जुट गए है। इसी कड़ी के सॉफटबॉल ऐसोशिएसन ऑफ इंडिया द्वारा 27 से 29 दिसम्बर 2019 तक, राजस्थान में आयोजित सीनियर नैशनल साफॅटबॉल चम्पियनशीप में उन्होने उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदशर्न किया, जिसके चलते देश के अन्य प्रदेशों के सॉफटबॉल संघ भी उनकी सेवांए लेने को इच्छुक है। इसके अतिरिक्त इसी माह दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर में भी वे भाग लेंगे। इनका पहले भी अमेरिकन बेसबॉल प्रतियोगिता कि लिए चयन हुआ था परन्तु आर्थिक साधन न होने के कारण वे अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नही ले सके। ये तीनों खिलाड़ी अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश, प्रदेश, जिला तथा पांवटा साहिब का नाम रोशन करने के लिए तत्पर है परन्तु धनाभाव उनके राह में एक बड़ी बाधा बनकर आ खड़ी है। उन्होने खेल प्रेमियों से गुहार लगाई है कि यदि उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आर्थिक सहायता का आर्शीवाद प्राप्त हो जाए तो वे निसंदेह प्रदेश का नाम रोशन करेगें।

15 व 16 जनवरी को आईटीआई मंडी में कैम्पस इंटरव्यू

गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उपलब्धियां