in

गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उपलब्धियां

चंबा ( प्रेवि )-
विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत चील बंगला व पंजोंह में विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ जुड़े हैं चंबा रंग दर्शन के कलाकारों ने इन कार्यक्रमों के दौरान गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं कार्यान्वित की जा रही जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान की। कलाकार राजेश जहरी ,तिलक कुमारी ,प्रियंका भारद्वाज ,कुमारी नीना, प्रथम पाल, मीना कुमारी, सुरेश, सुभाष ,संजय ,मोनिका राणा ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कलाकारों ने मुख्यमंत्री रोशनी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को अवगत करवाया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। योजना से लाभ लेने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

पांवटा के तीन खिलाड़ी हुए इंडिया बेसवॉल हेतु चयनित

मशहूर अधिवक्ता आईसी गुप्ता नहीं रहे।