in

पांवटा साहिब व कालाअंब के क्वारटांईन सेन्टर बार्डर क्वारटांईन सेन्टर में तब्दील-डा0 परूथी

नाहन ( प्रे.वि )
जिला दण्डाधिकारी डा0 आर0के0 परूथी ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना सक्रंमण महामारी की रोकथाम के लिए पांवटा साहिब के गुरू गोबिंद सिंह परिसर वाई प्वाईट पांवटा साहिब तथा हिमालयन ग्रुप संस्थान कालाअंब को क्वारटांईन सेन्टर स्थापित किये गए है जिन्हे अगामी आदेशो तक बार्डर क्वारटांईन सेन्टर के रूप में चिन्हिंत किया गया है। उन्होने बताया कि दोनों उपरोक्त स्थान उतराखण्ड व हरियाणा राज्यो की सीमा पर बनाये गए है ताकि इन राज्यों से कोरोना संक्रमण की सभांवना को जिला में आने से रोका जा सके।

सोमवार से जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी – डॉ परुथी

अपने हाथों से मास्क तैयार करके लोगों को बांट रही रीना कश्यप