in

कश्मीर में शांति लेकिन पाक में घबराहट

कश्मीर में धारा 370 हटाकर मोदी सरकार ने निश्चित तौर पर अपने दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व जनमत को भी मोदी सरकार ने पूरी तरह अपने पक्ष में कर एक नई सोच को जन्म देने में कामयाबी हासिल की है। पूरा विश्व ही कश्मीर मामले में भारत का साथ दे रहा है और सबसे बड़ी बात है कि कश्मीर में धारा 370 हटने से आम नागरिकों में किसी भी तरह का कोई प्रबल विरोध अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन पाकिस्तान में इमरान सरकार को अवश्य बेचैनी हो रही है। भारत के विदेश मंत्री व गृहमंत्री तथा सरकार के अन्य महत्वपूर्ण अंगों ने जो पाकिस्तान को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी अपना बताने की हिम्मत की है उससे पाकिस्तान में अकुलाहट होना स्वाभाविक है। अभी तक तो पाकिस्तानी हुकमरान कश्मीर का राग अलापते नहीं थकते थे और लगभग सभी राजनेता अपनी-अपनी कुर्सी बचाने के लिए भारत विरोधी वक्तव्यों का ही सहारा लिया करते थे लेकिन अब कश्मीर का मुद्दा वह नहीं उठा पायेंगे क्योंकि धारा 370 हटने के बावजूद कश्मीर में अभी तक न तो कोई बड़ा प्रदर्शन हुआ है और न ही कोई ऐसी घटना हुई है जिससे हालात बेकाबू साबित हो सकें।
जैसे -जैसे समय बितता जा रहा है तैसे-तैसे कश्मीर में सुरक्षाबल आम नागरिकों को छूट देने के प्रयासों पर भी अमल कर रहे हैं वहीं सरकार भी कश्मीर के लोगों को 370 के हटने से मिले घावों पर मरहम लगाने का काम कर रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान अब भी कश्मीर में गड़बड़ कराने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है और कश्मीर को बहलाने के लिए 400 आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी की सूचनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की आईएसआई ने पाकिस्तान से आतंकियों को कश्मीर और पूंछ में भेजने की साजिश रची है और यह कार्य सर्दी शुरू होने से पहले किये जाने अपेक्षित है। राजोरी पूंछ में 26 लांचिंग पैड सक्रिय हैं जिनमें प्रत्येक लांचिंग पैड पर लश्करे तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद तथा हिजबुल मुजाहिद्दीन के 8 से 10 प्रशिक्षित आतंकियों को तैयार रखा गया है और यह लांचिंग पैड सीमा से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही है।
कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का मानना है कि पाकिस्तान आतंकियों का स्टोर है और वहॉं से लगातार घुसपैठ करने की कोशिश हो रही है। यही नहीं पाक सीज़ फायर का उल्लंघन कर गोली बारी की आड़ में आतंकियों को भारत के क्षेत्र में घुसाना चाहता है लेकिन भारतीय सेना व सीमा पर तैनात हमारे सुरक्षा प्रहरी जम्मू कश्मीर में पाक जो दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है उसे कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। कश्मीर पर हर तरफ से मात खाकर पाकिस्तानी हुकमरान व सेना पूरी तरह से खौफ में है और इसी यु( की आंशक और पहले अपनी ओर से हमला न करने की बात कह रहे हैं लेकिन दूसरी ओर निरन्तर संघर्ष विराम का उल्लंघन पाक सेना द्वारा किया जा रहा है। यहॉं तक कि स्कूलों व आम जनता के बीच निशाना बनाया जा रहा है।

आरटीआई के माध्यम से समाजसेवा में लगे है चतर सिंह चौधरीं

यशवीथा