in

एक दिवसीय कार्यषाला ‘पालीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ’ राजगढ में आयोजित उपायुक्त ने स्वच्छ ग्रामीण मिषन के लिए जनसहभागिता का किया आहवान

नाहन ( प्रे.वि )-
विकास खण्ड राजगढ़ के अतंर्गत अम्बेडकर भवन मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला ‘पॉलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओं’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला के सभी पंचायतों को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के लिए जन सहभागिता का आहवान किया। उन्होंने महिलाओं को जल शक्ति अभियान के अतंर्गत रसोईघर में पानी के सदउपयोग के टिप्स भी दिए। उन्होंने महिलाओं को अपने घरों में चार बोतले रखने की सलाह देते हुए कहा कि एक बोतल को बाथरूम में रखे और शैम्पु के पाउच और बाथरूम में उपयोग होने वाली अन्य चीजो का प्लास्टिक का कचरा उसमे इक्कठा करें। दूसरी बोतल में अपने झडे हुए बाल इकक्ठा करें और इसके अतिरिक्त दो बोतलें रसोई में रखें जिनमें गीला और सूखा प्लास्टिक का कचरा इकक्ठा कर उनकी पॉलीब्रिक्स बनाये।उन्होंने महिलाओं को फिट इण्डिया मूवमेंन्ट के तहत एक बोतल में पीने का पानी भर कर रोज नियमित पानी पिने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा की पर्यावरण को साफ रखने की दिशा में जो पंचायत बेहतरीन काम करेगी उसे किंकरी देवी अवार्ड के तहत एक लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। डॉ0 परूथी ने बताया कि विकास खण्ड राजगढ के सभी 10218 परिवारों को निःशुल्क कपड़े के बैग शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे ताकि लोग पॉलीथीन का कम से कम इस्तेमाल कर सके। उन्होने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 लोगों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

ईश्वर चंद गोयल नहीं रहे

सिलाई के शेर जगत सिंह नेगी को हार्दिक नमन