in

कवारनटाईन में भेजे मेरठ से आए तीन वैव मीडिया पत्रकार

बीबीएन ( शांति गौतम )
हिमाचल बैरियर की उल्लंघना कर चोर रास्ते से बददी में जबरन प्रवेश करने वाले वैव मीडिया चैनल के तीन पत्रकार पुलिस ने धरे। मेरठ से आए थे हिमाचल की कवरेज करने। पुलिस ने बैरियर पर परिचय पत्र मांगा तो नहीं दिखा पाए और न ही उनके पास डीएम की परमिशन ही थी। बददी बैरियर पर पुलिस ने यूपी वापिस भेजा तो विभाग की आंखो में धूल झोंक कर नदी के दूसरे रास्ते से नालागढ एसडीएम कार्यालय पहुंच गए जहां नालागढ़ पुलिस ने सजगता से कार्य करते हुए उनको धर दबोचा। यूपी के कथित वैव मीडिया संचालकों ने अपनी स्वास्थ्य जांच बददी में नहीं करवाई थी। पुलिस ने कोरोना के मददेनजर तीनों लोगों नदीन अहमद, मोहमद अंसार व नबाव निवासी शामली उत्तर प्रदेश को बीएम जैन पब्लिक स्कूल में बने हैल्थ केंद्र में कवारंटाईन के लिए भेज दिया है। नालागढ पुलिस ने सतर्कता से काम किया तो तभी बैरियर तोड व हिदायतें न मानकर चोर रास्ते से हिमाचल आने वाले तीनो शख्स पकडे गए। मामले की पुष्टि एसपी बददी रोहित मालपानी ने की।

सेरी मंच और इंदिरा मार्केट की छत पर सजेगी सब्जी मंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने समाज कल्याण संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार-विमर्श