in

राजगढ़ के नौ बच्चों द्वारा उतीर्ण की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता

राजगढ़ ( चौहान )-
राजगढ़ क्षेत्र के तीन स्कूलों के नौ बच्चों द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता उतीर्ण करके अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट और छोगटाली तथा हाई स्कूल धरोटी, के तीन-तीन विद्यार्थी शामिल है जोकि इस राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में भाग लेकर वफीजा पाने के हकदार बने हैं। जिनमें मंडियाघाट स्कूल की प्रगति शर्मा, पूजा और दीक्षा कुमारी तथा छोगटाली स्कूल से ज्योति प्रकाश, लेविश और पीयूष के अतिरिक्त धरोटी स्कूल से कुनाल, सारिका और तमन्ना ने परीक्षा उतीर्ण की है। बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नवंबर,2019 के दौरान राज्य शिक्षा परिषद प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र सोलन द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेते हैं। परीक्षा उतीर्ण होने पर एससीईआरटी सोलन द्वारा दस जमा दो कक्षा तक विद्यार्थी को एक हजार रूपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाता हैं। धरोटी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक श्याम सिंह तोमर ने बताया कि उनके स्कूल में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 42 हो गई है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है जिसके लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होने बताया कि वजीफा मिलने से जहां बच्चों का मनोबल बढ़ता है वहीं पर बच्चे माता पिता पर निर्भर न होकर स्कूल का खर्चा स्वयं वहन करने में सक्षम बन जाते है।

पावंटा साहिब के पुरूवाला में श्री साई अस्पताल ने लगाया निशुल्क कैंप ( 178 लोगों ने उठाया निशुल्क कैंप का लाभ )

मंडी जिले में पेयजल और सिंचाई सुविधा के लिए खर्चे जा रहे 100 करोड़ ( महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की मध्य जलेब की अगुवाई )