in

मंडी जिले में पेयजल और सिंचाई सुविधा के लिए खर्चे जा रहे 100 करोड़ ( महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की मध्य जलेब की अगुवाई )

मंडी ( प्रे.वि )-
अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को जल शक्ति, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी में राज माधव मंदिर से पड्डल मेला ग्राउंड तक पारम्परिक ‘मध्य जलेब’ ;शोभायात्राद्ध की अगुवाई की। इससे पहले उन्होंने माधव राय मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पड्डल मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि देव समागम के इस अनूठे महोत्सव में जहां श्रद्धालुओं को मंडी जनपद के देवी-देवताओं के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है, वहीं लोगों को छोटी काशी और इसके ग्रामीण क्षेत्रों की पारम्परिक संस्कृति की जानकारी भी मिलती है। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रचलित सशक्त देव परम्परा के दर्शन मंडी शिवरात्रि में होते हैं, वहीं मानवीय रिश्तों में बंधुओं मंडी जनपद देवी-देवताओं के मिलन की सदियों पुरानी परम्परा मंडी शिवरात्रि में आज भी कायम है । उन्होंने इन पंरपराओं को मजबूत करने पर जोर दिया। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बीते दो साल में प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं आरम्भ की हैं, जिनसे आम जनता को विशेष लाभ मिल रहा है।उन्होंने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कैंसर केंद्र के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया। साथ ही चक्कर में 16 करोड़ से बनने वाले आधुनिक मिल्क प्लांट की आधारशिला रखने के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद जताया। महेद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर में नल नल में शुद्ध जल मुहैया करवाने के लिए काम किया रहा है। इस योजना के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी।

राजगढ़ के नौ बच्चों द्वारा उतीर्ण की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता

बददी पुलिस थाना में भंडारा आयोजित